सुधांशु जी महाराज का जीवन प्रबंधन विषय पर विशेष संबोधन कार्यक्रम 4 जुलाई दिन गुरुवार को …..

0

सुधांशु जी महाराज का जीवन प्रबंधन विषय पर विशेष संबोधन कार्यक्रम 4 जुलाई दिन गुरुवार को शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक जेल रोड मेडिकल कालेज परिसर के अटल बिहारी बाजपेयी सभागृह में आयोजित है जहां एक घण्टे संबोधन के पश्चात प्रश्नोत्तर सत्र भी शाम 6 बजे से 6:30 बजे तक रखा गया है।

 

रायपुर — विश्व जागृति मिशन रायपुर मंडल द्वारा आयोजित विचार माला कार्यक्रम के संयोजक गणेश शंकर मिश्र सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारी है। श्री सुधांशु जी महाराज के एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास और आयोजन के संबन्ध में विश्व जागृति मिशन के अश्वनी विग ने बताया कि परसदा कुम्हारी स्थित ब्रह्मलोक आश्रम में परम पूज्य सद्गुरु सुबह 10:30 बजे से 01:30 बजे तक रहेंगे व श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देंगे जिसके पश्चात शाम को मेडिकल कालेज सभागृह में जीवन प्रबंधन विषय पर संबोधन पश्चात प्रश्नोत्तर सत्र में लोगो की जिज्ञासा और सवालों का जवाब भी देंगे।
उल्लेखनीय है कि ब्रह्मलोक आश्रम में विशाल मानसरोवर का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसकी ऊंचाई 108 फीट, लम्बाई 160 फीट व चौड़ाई 100 फीट होगी।
शिखर के सामने मानसरोवर झील का निर्माण भी होगा।
शिखर से चार धाराएं बहेंगी जिसके सम्मुख गौरी कुंड बनाया जाएगा उसमें हिमालय पर्वत की तरह अनेक जड़ी-बूटियां डालकर स्वास्थ्य वर्धक बनाया जाएगा।सरोवर की तलहटी में कल्पवृक्ष होगा।कैलाश मानसरोवर पांच मंजिला बनाया जा रहा है जिसमे भूतल में भगवान शिव परिवार विराजेंगे व द्वादश ज्योर्तिलिंग के दर्शन होंगे।द्वितीय तल में मां नवदुर्गा विराजेंगी व सबसे ऊपरी तल में मां वैष्णोदेवी का भव्य दरबार सजाया जाएगा व हरियाली के लिए चारो ओर पौधे रोपित किये जाएंगे।विशाल कैलाश मानसरोवर के निर्माण के लिए ब्रह्मलोक आश्रम परिवार से जुड़े विश्व जागृत मिशन के साधक परिवार बढ़ चढ़ कर यथासंभव योगदान दे रहे है जिसके चलते निर्माण तेज गति से जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed