प्लाटिंग करने वाले से छुड़ाया गया सिंचाई का टार नाली
रायपुर – बलौदाबाजार मुख्य मार्ग से 20 किलोमीटर पर स्थित है ग्राम दोंदेखुर्द , जहाँ पर कुछ कॉलोनाइजर द्वारा प्लाटिंग करके जमीन का बिक्री किया जा रहा है।
उक्त व्यक्ति द्वारा गाँव मे पूर्व से स्थापित टार नाली को कब्जा करते हुए टार नाली को क्षतिग्रस्त कर अपने प्लाट में विलय कर लिया गया था।
ग्रामीणों के आह्वान पर जनपद सदस्य बिन्दा देवहरे द्वारा इस मामले का शिकायत तहसीलदार , कलेक्टर व जनपद पंचायत के बैठक में जाँच कर उन्हें पुनः स्थापित कराने हेतु प्रस्ताव पारित कराया गया।
जिस पर जांच हेतु आज नहर विभाग के पटवारी व असिस्टेंड इंजीनियर नहर विभाग मौके पर पहुचकर टार नाली में अतिक्रमण पाया तथा ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद टार नाली को पुनः स्थापित कराया गया व पंचनामा कार्यवाही किया गया।
इस कार्यवाही में मुख्य रूप से क्षेत्र की जनपद सदस्य बिन्दा देवहरे , उपसरपंच सूरज टंडन , देवप्रसाद देवहरे , कमल भारती , संतोष घृतलहरे , गंगाधर सोनवानी , जगन चंद्राकर , प्रकाश देवहरे , श्रीलाल टंडन , अंजोर सोनवानी तथा अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।