मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का किया माल्यार्पण
मुख्यमंत्री श्री साय और श्री जूदेव की गहरी आत्मीयता रही
क्षेत्र के विकास में साथ मिलकर किया काम
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिला मुख्यालय में रणजीता स्टेडियम के समीप स्थापित स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। यहां पहुंचने पर ग्राम कोमड़ो एवं बुमतेल से आए पारंपरिक सरहुल और कर्मा नर्तक दल ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान विधायक श्रीमती रायमुनि भगत और श्रीमती गोमती साय, श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्री कृष्णा राय, श्री राजू गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि 8 मार्च 1949 को जशपुर के तत्कालीन शाही परिवार में जन्मे स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव बेहद सहज, सरल और विनम्र स्वभाव के थे। जशपुर वासियों के साथ उनके गहरे आत्मीय संबंध रहे, खासकर जनजातीय समुदाय के बीच वे काफी लोकप्रिय रहे। श्री जूदेव के पिता स्वर्गीय राजा श्री विजय भूषण सिंह देव जशपुर के अंतिम शासक थे।
स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव तीन बार राज्यसभा और एक बार लोकसभा सांसद रहे। वह प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में पर्यावरण और वन राज्य मंत्री भी थे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव के बीच गहरी आत्मीयता रही। श्री जूदेव जब तक जीवित रहे तब तक मुख्यमंत्री श्री साय के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास में लगातार सक्रिय रहे।