गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा के प्रदेश एवं जिला कार्यालय में ध्वजारोहण हुआ

0

भाजपा प्रदेश कार्यालय में अजय जामवाल ने तो पवन साय ने जिला कार्यालय में किया ध्वजारोहण
भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज अलग अलग स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया हर भारतीय सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं और समूहों द्वारा 26 जनवरी को ध्वजारोहण किया जाता है एवं भारत के संविधान निर्माण को राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता है ।
26 जनवरी 1950 को आज ही के दिन भारत का संविधान अस्तित्व में आया और तब से लेकर आज तक संविधान निर्माण की तिथि पर लाल किले की प्राचीर से भारत के राष्ट्रपति के द्वारा गणतंत्र दिवस के भारतीय ध्वज तिरंगा फहराया जाता है आज राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा लाल किले से ध्वजारोहण किया गया इसी कड़ी में आज भाजपा प्रदेश एवं जिला कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया प्रदेश कार्यालय में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने ध्वजारोहण किया और जिला कार्यालय एकात्म परिसर में प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय के कर कमलों से ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान जन गण मन गाया गया एवं मिठाई वितरित की गई ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया की देश का संविधान बनाने के लिए संविधान सभा का गठन हुआ था. इसमें कुल 22 समितियां थी जिसमे कुल 299 सदस्य थे , इनमें प्रारूप समिति (ड्राफ्टिंग कमेटी) सबसे प्रमुख समिति थी, जिसका काम संपूर्ण संविधान का निर्माण करना था. प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर थे. दो साल, 11 महीने और 18 दिन की मेहनत के बाद दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान तैयार किया गया. डॉ. आंबेडकर ने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद को दिया गया जिसे 26 जनवरी को लागू किया और 26 जनवरी 1950 को पहला गणतंत्र दिवस मनाया गया ।
जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में ध्वजारोहण प्रदेश संगठन महामंत्री के द्वारा किया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में जिला भाजपा एवं मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ध्वजारोहण के दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, सरगुजा संभाग प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, संदीप शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, राजीव अग्रवाल, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता, सह प्रभारी रजनीश शुक्ला, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, छगनलाल मुंदडा, अशोक पांडे, डॉ विजय शंकर मिश्रा, जेपी चंद्रवंशी, गणेश शंकर मिश्रा, सच्चिदानंद उपासने, अमरजीत सिंह छाबड़ा, डॉ. किरण बघेल, कृतिका जैन, सत्यम दुवा, अमित मैशरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed