स्कुल शिक्षा मंत्री प्रेम साय जी कांग्रेस कार्यकर्ता और लोकजन से की मुलाकात , अपने विभाग की दी जानकारी
रायपुर — छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री अपने अपने विभाग की समस्या , जानकारी के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और जन सामान्य से लगातार राजीव भवन प्रदेश कार्यालय में मिल रहे है । इसी कड़ी मे आज स्कुल शिक्षा मंत्री प्रेम साय जी ने मीडिया के माध्यम से विभाग की जानकारी दी …… कहा कि स्कूलों में फीस स्ट्रक्चर ज्यादा है इसके लिए फीस नियामक कमेटी बनाई जा रही है । स्कूलों में किताबो की देरी या फिर अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में किताबो का न होना या किताबो के आने में विलंब होना इन सभी बातों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार गंभीर है । शिक्षकों के भर्ती मामले में कहा कि अभी जो हम शिक्षकों के भर्ती कर रहे है , उसमें ज्यादा तर अंग्रेजी और गणित के है , जंहा जंहा शिक्षकों की कमी है उसे पूरा किया जाएगा।
प्रायमरी स्कूल स्तर पर हम प्रायमरी भाषा के रूप गोंडी , छत्तीसगरगी ये भाषाएं को शामिल करने का विचार चल रहा है ।