कोटा में हुये अंधे कत्ल का हुआ खुलासा, मृतिका का परिचित ही निकला हत्यारा
थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कोटा स्थित मकान में आरोपी ने मृतिका रोमिन भुआर्य की, की थी हत्या।
मृतिका सुयश अस्पताल रायपुर में थी नर्स के पद पर कार्यरत।
मृतिका का प्रेमी ही निकला हत्यारा।
त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण।
मृतिका एवं आरोपी का विगत 06 – 07 वर्षो से चल रहा था प्रेम संबंध ।
आरोपी दिनांक 05.07.19 को रायपुर में मृतिका की हत्या कर हो गया था फरार।
आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 121/19 धारा 302 भादवि. के तहत किया गया है मामला दर्ज।
रायपुर — प्रार्थी सिद्धार्थ चटर्जी निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोटा सरस्वती नगर रायपुर ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका एक कमरे का मकान कोटा कालोनी में है जिसका नंबर 122 है। प्रार्थी ने उक्त मकान को 20 दिन पहले सुयश अस्पताल की नर्स जिसका नाम रोमिन भुआर्य पिता मंगतुराम भुआर्य उम्र लगभग 22 साल निवासी ग्राम अलिवारा थाना देवरी जिला बालोद की है, को 2000 रूपये प्रतिमाह की दर से किराये पर दिया है। दिनांक 09.07.19 को कोटा कालोनी में रहने वाले प्रार्थी के एक परिचित व्यक्ति द्वारा सूचना दिया गया कि आपके मकान में बाहर से ताला बंद है तथा खिड़की से काफी बदबू आ रही है। जिस पर प्रार्थी अपने साथी के साथ उक्त स्थान पर पहुंचा जहां बदबू आ रही थी। प्रार्थी दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो कमरे में रोमिन भुआर्य का शव पड़ा था एवं शव मंे कीड़े लग गये थे। जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 121/19 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
महिला की हत्या जैसे गंभीर मामले को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरिफ एच शेख द्वारा गंभीरता से लिया जाकर थाना सरस्वती नगर और सायबर सेल की एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर हत्या के सभी प्रमुख बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुये जांच प्रारंभ किया जाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। घटना के संबंध में मृतिक के परिजनों एवं आसपास के लोगों से भी विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जो रहे थे। इसी दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मृतिका का उसके गांव के पास लगे ग्राम मनकी थाना देवरी जिला बालोद निवासी शिव कुमार केसरिया के साथ प्रेम संबंध था एवं कुछ दिनों पूर्व उसे मृतिका के साथ देखा गया था। जिस पर टीम द्वारा शिव कुमार केसरिया से मोबाईल से संपर्क करने का प्रयास करने पर उसका मोबाईल फोन बंद होना पाया गया, जिससे पुलिस का शक शिव कुमार केसरिया पर और भी गहरा हो गया। टीम द्वारा ग्राम मनकी जाकर शिव कुमार केसरिया की पतासाजी कर संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ किया गया, परंतु शिव कुमार केसरिया द्वारा किसी भी प्रकार की अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये लगातार अपना बयान बदलकर पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर शिव कुमार केसरिया ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और मृतिका रोमिन भुआर्यकी गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और मृतिका एक साथ गांव के स्कुल में पढ़ाई किये थे एवं विगत 06-07 वर्षो से दोनों के मध्य प्रेम संबंध था तथा दोनों हमेशा मिलते थे। इसी दौरान आरोपी को मृतिका का किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग होने की जानकारी हुई जिस पर आरोपी ने मृतिका को उक्त व्यक्ति से मिलने – जुलने एवं बात करने से मना किया था, परंतु दोनों लगातार सपंर्क में थे, इस बात को आरोपी बर्दाश्त नहीं कर सका और दिनांक 05.07.19 को आरोपी रायपुर आया एवं मृतिका के कमरे में गया तथा मृतिका का उस व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग की बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद हुआ जिस पर आरोपी ने मृतिका का गला दबाकर हत्या कर दिया एवं कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर फरार हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – शिव कुमार केसरिया पिता सेवक राम केसरिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम मनकी थाना देवरी जिला बालोद।