मिलिंग में अनियमितता बरतने पर दो राईस मिलर्स को जारी हुई नोटिस
रायपुर — छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चांवल उपार्जन आदेश का उल्लंघन करने पर कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन द्वारा दो राइस मिलर्स को नोटिस जारी किया गया है। इसमें प्रभु इंटरप्राइजेस, चम्पारण चैक नवापारा राजिम तथा श्री श्यामजी राईस मिल नयापारा राजिम शामिल है। नोटिस में कहा गया है कि क्यो न निरीक्षण में प्राप्त चांवल व धान शासन के पक्ष में राजसात किया जाए, आपकी फर्म को कस्टम मिलिंग कार्य के लिए काली सूची में दर्ज करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए और प्रकरण में अभियोजन की कार्यवाही के लिए सक्षम न्यायालय कौ सौंप दिया जाए। यदि उक्त फर्मो द्वारा निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जबाव प्रस्तुत नही किया गया तो इनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि 6 जुलाई को खाद्य विभाग की टीम ने इन मिलर्स के यहां छापा मारा था। जिसमें पाया कि श्यामजी राईस मिल मंे कस्टम मिलिंग हेतु मार्केटिंग फेडरेशन रायपुर से 24 हजार क्विंटल धान का अनुबंध कराया गया है जिसके विरूद्ध 23 हजार 987 क्विंटल धान का उठाव किया गया है। धान उठाव करने के पश्चात् मिलिंग कर प्राप्त उसना चांवल 13 हजार 212 क्विंटल एफ.सी.आई. में जमा किया गया। उक्त मिल की मिलिंग क्षमता 2 मै. टन है। उस हिसाब से उनके द्वारा 48 हजार क्विंटल धान का उठाव कर मिलिंग किया जाना था किन्तु केवल 23 हजरी 987 क्विंटल धान का उठाव कर मिलिंग कर चांवल जमा किया गया है। मिल परिसर में स्टाॅक बोर्ड भरा हुआ नहीं पाया गया एवं डेली स्कंध पंजी संधारित नही की गयी थी। उनके द्वारा धान एवं चांवल के संबंध में त्रैमासिक रिपोर्ट भी नहीं भेजी गयी है। मिल परिसर में कुल पतला धान 28 हजार क्विंटल जिसमें प्राईवेट धान (मंडी से) 25 हजार क्विंटल तथा 3 हजार क्विंटल शासकीय धान। इसी तरह चांवल 3 हजार 344 क्विंटल पाया गया, जिसमें 2 हजार 844 क्विंटल फ्री सेल हेतु तथा 5 सौ क्विंटल कस्टम मिलिंग का चांवल है। मौके पर 3 हजार 344 क्विंटल चांवल 28 हजार क्विंटल पतला धान जप्त कर श्री यश अग्रवाल सुपुर्दगी में दिया गया है।
इसी तरह प्रभु इंटर प्राईजेस की जांच में पाया गया कि कस्टम मिलिंग हेतु मार्केटिंग फेडरेशन रायपुर से 32 हजार क्विंटल धान का अनुबंध कराया गया है, जिसके विरूद्ध उनके द्वारा 9 हजार 140 क्विंटल धान का उठाव किया गया। धान उठाव करने के पश्चात् मिलिंग कर प्राप्त उसना चांवल 5 हजार 396 क्विंटल एफ.सी.आई. में जमा किया गया। मिल की मिलिंग क्षमता 2 मै. टन है। इस हिसाब से इनके द्वारा 48 हजार क्विंटल धान का उठाव कर मिलिंग किया जाना था, किन्तु केवल 9 हजार 140 क्विंटल धान का उठाव कर मिलिंग कर चांवल जमा किया गया है। मिल परिसर में स्टाॅक बोर्ड प्रदर्शित नहीं किया है एवं स्कंधन पंजी भी संधारित नहीं की गयी है। इनके द्वारा धान एवं चांवल के संबंध में त्रैमासिक रिपोर्ट भी नहीं भेजी गयी है। मिल परिसर में जांच के समय पतला धान 1 हजार 150 कट्टा (भर्ती 40 किलो) वजन 460 क्विंटल, चांवल पतला 570 कट्टा (भर्ती 50 किलो) वजन 285 क्विंटल, खण्डा 2 हजार कट्टा (भर्ती 45 किलो) वजन 900 क्विंटल, कनकी 300 कट्टा (भर्ती 45 किलो) वजन 135 क्विंटल पाया गया। उपरोक्त समस्त स्कंध मोके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर प्रभु ज्योतिसिंह संचालक, की सुपुर्दगी में दिया गया है।