जोन 7, 8 में पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी जन प्रतिनिधियों एवं नागरिको को बैठक लेकर दी गई, पीएम सूर्य घर योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं

0


रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 7, जोन 8 कार्यालय में निर्देषानुसार जोन कमिष्नरों ने केन्द्र की समाज हितकारी पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी देने जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षदों एवं आमजनों की बैठक रखी । इसमें के्रडा एवं विद्युत पावर कंपनी के अधिकारीगणों को बुलाया गया एवं कुछ उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर चर्चा की गई। सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल की बचत करने से संदर्भित समाज हितकारी पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी अधिकारियों ने दी ।
जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा 1 करोड घरों के लिये 75 हजार करोड़ का प्रावधान रखा गया है । प्रति माह 300 युनिट तक की बिजली 78 हजार रू. तक की सब्सिडी, सस्ते ब्याज पर लोन का प्रावधान सहित योजना से जुडने की बेहद सरल रखी गयी है। औसत मासिक विद्युत खपत 150 युनिट तक 1-2 किलोवाॅट उपयुक्त रूफ टाॅप सोलर प्लांट लगाने पर 30 हजार से 60 हजार रू. , 150 से 300 युनिट विद्युत खपत पर 2-3 किलो वाॅट सोलर प्लांट लगाने पर 60 हजार से 78 हजार रू. एवं 300 युनिट औसत मासिक विद्युत खपत पर 3 किलो वाॅट से अधिक रूफ टाॅप सोलर प्लांट लगाने पर 78 हजार रू. की सब्सिडी देने का प्रावधान रखा गया है। जोन 7, जोन 8 में हुई बैठक में नागरिको से पीएम सूर्य घर योजना का अधिक से अधिक संख्या मंे लाभ उठाने का आव्हान किया गया ।
जोन 7 की बैठक में जोन अध्यक्ष श्री मनीराम साहू, एमआईसी सदस्य श्री रितेष त्रिपाठी, पार्षद श्री भोला राम साहू, जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री अमरनाथ साहू, के्रडा के सहायक अभियंता श्री राहुल गुप्ता, पावर कंपनी के कनिष्ठ अभियंतागण जोन 7 के अधिकारीगण, जोन 7 के विभिन्न वार्डो के रहवासी गणमान्य जन सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाओं की उपस्थिति रही । वहीं जोन 8 की बैठक में पार्षद श्रीमती कमलेष वर्मा, श्री सुनील चंद्राकर, श्री वीरेन्द्र देवांगन, जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री प्रमोद जाघव, के्रडा के सहायक अभियंता, पावर कंपनी के कनिष्ठ अभियंतागण जोन के अधिकारीगणों, वार्ड निवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed