एन. माही फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति : छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा डांस प्रतियोगिता 01 अक्टूबर 2024 को आयोजित
प्रतिभागियों को मिलेगा आठ लाख से अधिक का पुरस्कार
प्रतियोगिता में 21 डांस ग्रुप का चयन किया जाएगा, जिसमें से पांच प्रतियोगी विजेता बनेंगे
रायपुर। एन.माही फिल्मस प्रोडक्शन के प्रयोगधर्मी निर्माता मोहित कुमार साहू की नई प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फिल्म चंदा मामा 04 अक्टूबर को प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। इससे पहले 1 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार दोपहर 12 बजे से बुढा तालब के समीप बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में नि:शुल्क समूह डांस प्रतियोगिता आयोजित होगा। उक्त बातें रायपुर प्रेस क्लब में फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया। 26-27 सितंबर तक हमारे व्हाट्सएपं नं.-7470459937 पर भेजना अनिवार्य है।
उन्होंने प्रतियोगिता के बारे में बताया कि निर्माता मोहित कुमार साहू द्वारा अपनी फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व इस तरह के आयोजन को छाॅलीवुड में नए प्रयोग के रूप में देखा जा रहा है। फिल्म में डांस ग्रुप पार्टिसिपेट करेंगे जो एन.माही फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर प्रदर्शित होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म चंदामामा के गानों पर स्टेप बाई डांस करेंगे। छत्तीसगढ़ के डांस प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जो इस प्रतियोगिता में भाग लेकर ना केवल अपना प्रदर्शन कर सकेंगे, जिसमें विजयी प्रतिभागी ग्रुप पुरस्कार के पात्र भी बन सकेंगे। प्रतिभागियों के लिए 8,35,600/- आठ लाख पैंतीस हजार छह सौ रूपए की ईनाम घोषित है। जिसमें पुरस्कार राशि प्रथम 2,51,000, द्वितीय 2,01,000, तृतीय 1,51,000, चतुर्थ 1,00,000, पांचवी 51,000, सांत्वना पुरस्कार 5100 दिया जाएगा।