मानकों की जानकारी जन-जन के लिए जरूरी : श्रीचंद शर्मा

0

विश्व मानक दिवस पर भारतीय मानक ब्यूरो ने नोएडा में किया स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का आयोजन

नोएडा। भारतीय मानक ब्यूरो शाखा नोएडा की ओर से होटल गौर सरोवर प्रीमियर में स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। विश्व मानक दिवस के उपलक्ष्य में मानक महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए विधायक श्रीचंद शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं को खरीदारी के दौरान बीआईएस द्वारा प्रमाणित गुणवत्ता चिन्हों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मानकों की जानकारी जन-जन को होना भी बहुत आवश्यक है। जिसके लिए धरातल पर वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि सभी उद्यमी एवं उत्पादक उत्पादन में गुणवत्ता मानकों का पालन करें तथा सभी उपभोक्ता बीआईएस की व्यवस्था के प्रति जागरूक रहें, ताकि शोषण से बच सके। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण के लिए भारतीय मानक ब्यूरो की नीतियां एवं कार्य प्रणाली बेहद उपयोगी है। उन्होंने महत्वपूर्ण आयोजन के लिए बीआईएस की सराहना की। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो की नीतियों का पालन कर रही औद्योगिक इकाइयों, जनजागरूकता में सहयोगी शिक्षण संस्थाओं, नवदीप सामाजिक विकास संस्था भारत एवं रिसोर्स पर्सन्स को अतिथिगणों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय मानक ब्यूरो के नोएडा शाखा के प्रमुख विक्रांत एवं विधायक श्रीचंद शर्मा, पदमश्री भारती शिवाजी, मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया इशिका तनेजा ने दीप प्रज्वलित करके किया। भारतीय मानक ब्यूरो शाखा नोएडा के प्रमुख विक्रांत ने बीआईएस की नीतियों व कार्य प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया की विश्व मानक दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानक महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत बीआईएस धरातल पर जाकर जनजागरूकता अभियान का संचालन कर रहा है। कार्यक्रम में युवाओं द्वारा नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से लोगों को मानकों का पालन करने के प्रति प्रेरित भी किया। रयान इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक वीरेंद्र कुमार रावत, उपनिदेशक हर्षित कुमार जैन, अफसर इमाम, सहायक निदेशक विष्णु दयाल जट, रसुजीत चोंग्दर, मानक प्रोन्नति अधिकारी अमरदीप जायसवाल, वरिष्ठ सचिवालय सहायक मोहित कुमार, आकाश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed