स्काई वाक पर 36 करोड़ खर्च करने के बाद उपयोगिता पर किया जा रहा सर्वे – कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी के सवाल पर लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिया जवाब
रायपुर — कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी के सवाल के लिखित जवाब में आज लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में बताया कि रायपुर में निर्माणाधीन स्काई वाक की कुल लम्बाई 1470 मीटर है जिस पर 77 करोड़ 10लाख का व्यय अनुमानित है। वर्तमान में 50% निर्माण पूरा हो चुका है और इस पर 36करोड़ 44 लाख रूपए खर्च भी हो चुके हैं। मंत्री ने बताया कि 50% निर्माण पूरा हो जाने के बाद अब स्काई वाक की उपयोगिता और अनुपयोगी साबित होने पर इसको ढहाने के साथ अन्य सभी विकल्पों का परिक्षण किया जा रहा है।