होम्योपैथिक डॉक्टरों ने छत्तीसगढ़ मे पहली बार दो दिवसीय नेशनल होम्योपैथिक सेमिनार का अयोजन किया

0

रायपुर / छत्तीसगढ़ होम्योपैथिक रिसर्च एन्ड डेवलपमेंट एसोसिएशन और हैनीमैन होम्यो फोरम द्वारा छत्तीसगढ़ मे पहली बार दो दिवसीय नैशनल सेमीनार का आयोजन किया गया.

इस सेमिनार मे देश के जाने माने स्पीकर डॉक्टर मयूर महाजन मुंबई से, डॉक्टर सुनील घोड़के नासिक से, और डॉक्टर अमोल राने ने उद्बोधन मे इनफर्टिलिटी, बच्चो के रोग के साथ साथ जनरल मेडिसिन की जानकारी दी

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे संगठन मंत्री पवन साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विशिष्ट अतिथि के रूप मे स्वस्थ मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल उपस्थित हुए.

इस दो दिवसीय सेमिनार मे आये अतिथि डॉक्टरों व छत्तीसगढ़ के साथ साथ देशभर से लगभग 500 से अधिक होम्योपैथिक डॉक्टर शामिल हुये.

नेशनल होम्योपैथिक सेमिनार मे आये डॉक्टरों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया इसी के साथ ही संगठन मंत्री पवन साय व स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिये होम्योपैथिक कॉलेज बनाने के लिये ज़मीन और भवन निर्णय के लिए सरकारी नियमो का पालन करते हुए पूरी तरह आश्वासन दिया वही देशभर से आये डॉक्टरों और होम्योपैथिक कॉलेज के छात्रों ने सभी मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया.
इस सेमीनार मे पंडित दीनदयाल आयुष यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रदीप पत्रा, आयुष की डायरेक्टर इफत आरा, आयुष विभाग के कुलसचिव डॉक्टर दिनेश सिन्हा, आयुष के ज्वाइट डायरेक्टर सुनील कुमार दास, छत्तीसगढ़ स्टेट कॉउन्सिल केयर रजिस्टर डॉक्टर संजय शुक्ला, रायपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दिलीप मुकुंद पिम्पले और होम्योपैथिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष डॉक्टर हर्षिता मेहता उपस्थित थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *