बिजली बिल हाफ योजना : 50 रूपये का बिल देखकर कपूर सिंह खुश हुआ
सफलता की कहानी
रायपुर, 18 जुलाई 2019 — राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल आधा किये जाने से हजारों परिवारों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। बिजली बिल पटाने मे बड़ी राशि व्यय नहीं होती। लोगों में बिजली बिल के प्रति निश्चिंतता का भाव आ गया है। जांजगीर चांपा जिले के बलौदा ब्लाक ग्राम बगडबरी निवासी श्रमिक श्री कपूर सिंह ने 50 रूपये का बिजली बिल दिखाते हुए खुशी जाहिर की। उसने बताया कि वह अपनी मजदूरी से 50 रूपये का बिजली बिल आसानी से पटा सकता है। अधिक बिजली बिल का डर समाप्त हो गया है। उसके दो कमरे के छोटे से मकान में तीन एलईडी बल्ब का उपयोग होता है। उन्होंने बताया कि तीन माह पहले तक हर माह 2 से 3 सौ रूपये या अधिक बिल जमा करना पड़ता था। परिवार की जिम्मेदारी के साथ बिजली बिल की अधिक राशि भी बड़ी परेशानी का कारण बन जाता था। उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्णय से घरेलु विद्यतु उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। निर्णय के अनुसार एक मार्च 2019 से चार सौ यूनिट तक के बिजली उपयोग करने पर आधी राशि का बिल दिया जाता है। जिससे उपभोक्ताओं के चेहरे खिल गए हैं। इस योजना का लाभ फ्लैट रेट चयन करने वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगा। फ्लैट रेट 100 रूपए के स्थान पर केवल 50 रूपए जमा करना होगा। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के बाद ऐसा निर्णय पहली बार लिया गया है। योजना के तहत 400 यूनिट के स्लैब में ज्यादातर उपभोक्ता शामिल होंगे तथा 400 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताआंे को भी इसका लाभ मिलेगा।