निकाय चुनाव में इतिहास रचने की बारी: सांसद बृजमोहन

0

प्रचार के आखिरी दिन रायपुर, सिमगा, भाटापारा, बलौदा बाजार में सांसद बृजमोहन की जोरदार रैली

रायपुर / भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजधानी समेत लोकसभा क्षेत्र के धरसींवा, सिमगा, भाटापारा और बलौदा बाजार में भव्य रोड शो और विशाल जनसभाओं के माध्यम से जनता से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखते हुए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील की।

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा भी गरीबों को पक्के आवास, जल जीवन मिशन के तहत नल से जल, महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 सहायता राशि जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मां लक्ष्मी का प्रिय कमल का फूल सुख और समृद्धि की निशानी है, सभी मतदाता कमल का बटन दबाकर राजधानी को समृद्ध बनाए।

श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा की सरकार आने के बाद मूलभूत सुविधाओं का व्यापक विस्तार होगा। अच्छी और चौड़ी सड़कों का निर्माण, भूमिहीनों को स्वामित्व अधिकार, महिलाओं को संपत्ति कर में 25% की छूट, ड्रेनेज सिस्टम का सुधार, स्वच्छ जल आपूर्ति, तालाबों का संरक्षण और शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, रायपुर को रेबीज मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है।

रोड शो और जनसभाओं में उमड़ा जनसैलाब

  • धरसींवा: कूंरा नगर पंचायत में विधायक श्री अनुज शर्मा जी के साथ भव्य रोड शो कर जनसभा को संबोधित किया और भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री गोविंद साहू समेत सभी पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील की।
  • सिमगा: नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री शिवधारी देवांगन जी समेत सभी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनता का उत्साह यह दर्शाता है कि सिमगा में कमल खिलने को तैयार है।
  • भाटापारा: नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री अश्वनी शर्मा समेत 31 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल रैली निकाली और जनसभा को संबोधित किया।
  • बलौदा बाजार: नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री अशोक जैन और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया।
  • रायपुर: स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड में महापौर श्रीमती मीनल चौबे समेत भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया।

भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं का हौसला कई गुना बढ़ गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी निकाय चुनावों में भाजपा की विजय तय है, जिससे प्रदेश में विकास को नई गति मिलेगी और लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed