प्रगति को गति देकर छत्तीसगढ़ को महाशक्ति बनाने वाला बजट – अमित चिमनानी

पत्रकार साथियों के लिए विशेष घोषणाओं पर जताया सरकार का आभार
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने प्रदेश की भाजपा सरकार के दूसरे पूर्ण बजट प्रस्ताव को विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पना को साकार करने के प्रति मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता का उद्घोष निरुपित किया है। श्री चिमनानी ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता से किए गए वादों को क्रांतिकारी निर्णयों के जरिए जिस तीव्र गति से पूरा कर रही है और उसके लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था के प्रति गंभीरता से बजट में प्रावधान किए गए हैं, उससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश के विकास में और तीव्रता आएगी। श्री चिमनानी ने कहा कि प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा सोमवार के विधानसभा में रखा गया बजट प्रस्ताव ऐतिहासिक है और यह केवल आर्थिक दस्तावेज नहीं, बल्कि प्रदेश की उन्नति की नई दिशा तय करने वाला प्रयास है।यह बजट प्रदेश की प्रगति को गति देकर छत्तीसगढ़ को महाशक्ति बनाने वाला बजट है। बजट में पंजीयन के 20 केंद्र मॉडल बनाने और हक़ त्याग शुल्क अब मात्र 500 रुपये में करने की घोषणा से आम जनता को काफी राहत दी जा रही है। सीएम सुशासन फेलोशिप योजना के तहत 10 करोड़ रुपए का प्रावधान करके छत्तीसगढ़ के विकासपरक अध्ययन को प्रोत्साहन देना भविष्य को सँवारने का ईमानदार प्रयास है। उत्कृष्ट कार्यों के लिए सीएम एक्सीलेंसी अवार्ड की घोषणा भी स्वागतेय है।इससे प्रशासनिक क्षमता में वृद्धि होगी।
श्री चिमनानी ने कहा राज्य अब स्वयं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है राज्य की खुद की आय 76 हजार करोड़ रु अनुमानित है।यह पिछले वर्ष की राज्य की आय से 11 प्रतिशत ज्यादा है। केंद्र की मोदी सरकार से भी राज्य को 65 हजार करोड़ की बड़ी मदद मिलने जा रही है जिससे छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ लोगों को लाभ मिलने जा रहा है। यह पिछले वर्ष से 13 प्रतिशत ज्यादा है। वित्तीय चुनौतियों के बावजूद राज्य का 16 प्रतिशत व्यय पूंजीगत कार्यों के लिए किया जाना है यह बहुत सराहनीय कदम है।
श्री चिमनानी ने कहा पत्रकार साथियों के लिए आज प्रस्तुत हुए बजट 2025-26 में पत्रकार सम्मान निधि की राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए करने, रायपुर प्रेस क्लब भवन के रेनोवेशन, विस्तार एवं पत्रकार एक्सपोजर विजिट की घोषणा पर वह विशेष रूप से भाजपा सरकार का आभार करते है।