नगर निगम रायपुर : 14 एमआईसी सदस्यों की घोषणा , महापौर ने एमआईसी सदस्यों के आबंटित विभागों की घोषणा की

0


रायपुर – रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर पालिक निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल एमआईसी के सदस्यों की घोषणा कर दी है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे के आदेशानुसार नगर निगम सचिवालय द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम, अधिनियम 1956 (क्रमांक 23 सन् 1956) की धारा 37 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाकर मेयर इन काऊंसिल का गठन निर्वाचित पार्षदों में से किया जाकर उन्हें उनके नाम के समक्ष अंकित विभाग का प्रभारी सदस्य नियुक्त किया गया है, जिसमें श्री दीपक जायसवाल को लोक कर्म विभाग, डॉ. अनामिका सिंह को सामान्य प्रशासन एवं विधि विधायी कार्य विभाग, श्री मनोज वर्मा को नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग, श्री अवतार भारती बागल को राजस्व विभाग, श्री संतोष कुमार साहू को जल कार्य विभाग , श्रीमती गायत्री सुनील चन्द्राकर को लोक, स्वास्थ्य, खाद्य एवं स्वच्छता विभाग, श्रीमती सुमन अशोक पांडेय को विद्युत एवं अभियांत्रिकीय विभाग, श्री महेन्द्र खोडियार को वित्त, लेखा एवं अंकेक्षण विभाग, श्री खेम कुमार सेन को शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग, श्रीमती सरिता आकाश दुबे को महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती संजना हियाल को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, श्री अमर गिदवानी को संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग, श्री नन्द किशोर साहू को खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग और श्री भोला राम साहू को पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग का प्रभारी सदस्य नियुक्त किया गया है। मेयर इन काऊंसिल के उपरोक्त सदस्य माननीय महापौर के प्रसाद पर्यन्त एवं अग्रिम आदेश तक पद धारण करेंगे। मेयर इन काऊंसिल के सभी सदस्य छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम (मेयर इन काऊंसिल, प्रेसीडेंट इन काऊंसिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपने कर्तव्यों का निष्पादन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *