सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…. 22 नक्सली ढेर ।

बीजापुर / सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह 7 बजे से मुठभेड़ चल रही थी । इस नक्सल विरोधी ऑपरेशन मे जवानों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया गया है । इसके अलावा कांकेर जिले में भी सुरक्षाबलों ने कार्यवाही करते हुए 4 नक्सलियों को मार गिराया । इस तरह कुल 22 नक्सली एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं
बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमा क्षेत्र में थाना गंगालूर के बीच नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया, राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया । अभियान के दौरान नक्सलियों के ठिकानों को घेरकर मुठभेड़ शुरू हुई, जो घंटों तक चली, इसके बाद भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं ।
बीजापुर और कांकेर में हुई इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है और उनके ठिकानों से मिले हथियारों और गोला-बारूद का भी विश्लेषण किया जा रहा है। ऑपरेशन को लेकर राज्य सरकार और पुलिस अधिकारियों ने इसे नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता करार दिया है ।