सांसद बृजमोहन ने साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल से भेंट कर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

0

रायपुर / रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को छत्तीसगढ़ के प्रख्यात साहित्यकार एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए नामित श्री विनोद कुमार शुक्ल से उनके शैलेन्द्र नगर स्थित निवास में भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने विनोद जी को शाल तथा श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित भी किया। साहित्य में विनोद कुमार शुक्ल की अमूल्य योगदान की चर्चा करते हुए उन्होंने विनोद कुमार शुक्ल से कहा कि मुझे कई बार आपकी कविताएं सुनने का अवसर प्राप्त हुआ है। साथ ही श्री बृजमोहन अग्रवाल ने विनोद कुमार शुक्ल से कहा कि आपके इस सम्मान से संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आपको अब तक देश तथा विश्व के सर्वोच्च सम्मान से विभूषित किया गया हैं जो हम सबके लिए गौरव की बात है।

श्री बृजमोहन अग्रवाल ने विनोद कुमार शुक्ल से भेंट के दौरान कहा कि नरेश सक्सेना जी आप पर जो केंद्रित फिल्म बना रहे हैं जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है। विदित हो कि नरेश सक्सेना जी द्वारा निर्मित विनोद कुमार शुक्ल पर केंदित डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग करने जब नरेश सक्सेना जी रायपुर आए थे उस समय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने अपना भरपूर सहयोग उन्हें प्रदान किया था।

इस भेंट के दौरान श्री बृजमोहन अग्रवाल ने श्री शुक्ल जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की और आशा व्यक्त की कि वे आगे भी साहित्य जगत को अपने सृजन से समृद्ध करते रहेंगे तथा इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed