बजट प्रस्तुत करने के पूर्व महापौर मीनल ने आदिशक्ति महामाया मन्दिर में पूजा कर नगर विकास हेतु शक्ति प्रदान करने विनम्र प्रार्थना की




रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर में कार्यकाल का प्रथम बजट प्रस्तुत करने के पूर्व महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने पुरानी बस्ती स्थित आदिशक्ति महामाया के मन्दिर में जाकर माता रानी की पूजा – अर्चना कर उनसे नगर विकास हेतु शक्ति प्रदान करने और नगरवासियो के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति हेतु विनम्र प्रार्थना की.