सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल ने नई दिल्ली में लोकसभा बजट सत्र के अंतिम दिन लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी से सौजन्य भेंट कर सत्र के सफल संचालन के लिए बधाई दी। साथ ही, वक्फ संशोधन बिल, वित्त विधेयक, आप्रवासन एवं विदेशी विधेयक समेत ग्रामीण विकास, कृषि सुधार और बुनियादी ढांचे से जुड़े महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने पर शुभकामनाएँ दीं। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने संसद में छत्तीसगढ़ से जुड़े विषयों को उठाने का अवसर प्रदान करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।