एकात्म परिसर बना सुनियोजित हमलें एवं गुंडागर्दी का अड्डा,पत्रकारों से दुर्व्यवहार पर प्रदेश सरकार दर्ज करे FIR – सुब्रत डे
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मांगे सार्वजनिक माफ़ी, दे प्रदेश को भरोसा कि आगे सुधारेंगे अपनी हरकते
रायपुर — आज एकात्म परिसर में रायपुर विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक को कवरेज कर रहे पत्रकार से दुर्वयवहार एवं कैमरा छीनने की घटना पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कड़ी निंदा करते हुये इसे विनाश काले विपरीत बुद्धि के साथ ही लोकतंत्र की हत्या का प्रयास , लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ को मिटाने की साजिश एवं अभियक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है |
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि चुनाव पूर्व अपने को अनुशासित एवं संगठन सर्वोपरी का राग अलापने वाले , 15 साल तक सत्ता की मखमली कालीन पर चलने वाले मात्र 1 माह विपक्ष की पथरीली सख्त जमींन पर पैर पड़ते ही अपना आपा खो रहे है और अपनी हार की खीज पत्रकारों पर निकाल रहे है | इसके पूर्व भी भाजपा के प्रभारी श्री अनिल जैन से प्रेसवार्ता के दौरान सवाल पूछने पर पत्रकार को “कांग्रेसी ” एवं एक अन्य पत्रकार से पत्रकार वार्ता में कहासुनी भाजपा के नेता कर चुके है |एकात्म परिसर सुनियोजित हमला एवं गुंडागर्दी का अड्डा बन चूका है |
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि पृर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को प्रतिदिन पत्रकारों पर हो रहे शारीरिक एवं जुबानी हमलो पर माफ़ी मांगते हुये यह आश्वस्त करना चाहिए कि भाजपाई नेता एवं कार्यकर्त्ता भविष्य में गुडागर्दी के स्थान पर मात्र विपक्ष की भूमिका निभाएंगे |
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रजातंत्र में अपनी भूमिका निष्पक्ष रूप से निभाने वाले मिडिया कर्मी पर हो रहे हमला पर ससंज्ञान लेते हुये FIR दर्ज करे एवं एक अध्यादेश जारी कर एकात्म परिसर क्षेत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागु करे एवं तब तक पत्रकारों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की गैरंटी मानते हुए भाजपा की खबरों को कवर करने वाले हर पत्रकार को कवरेज के दौरान सुरक्षा मुहैया करवाया जाये |