सेरीखेड़ी में बैठक…… जल संवर्धन पर चर्चा की और रैली निकालकर दिया जल संरक्षण का संदेश
धरसींवा — धरसींवा क्षेत्र अंतर्गत- उजाला ग्राम संगठन बिहान समूह सेरीखेड़ी में बैठक कर उजाला ग्राम संगठन के अध्यक्ष मोहनी डहरिया व सचिव सीमा साहू ने बैठक में जल संरक्षण के लिए सोख्ता निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की , साथ ही स्वच्छता अभियान के लिए चर्चा हुई , वही वर्तमान में गावों में पेड़ो की अंधाधुंध कटाई पर चिंता जाहिर की , सभी महिलाओं ने आवश्यक रूप 2-2 पौधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया।
जल शक्ति को जन आंदोलन का रूप देने के लिए बिहान समूह के महिलाओं ने रैली निकाल कर जल है तो , कल है, जल शक्ति बढ़ाना है , जल संकट से मुक्ति पाना है इत्यादि नारे से जन जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर ग्राम सेरीखेड़ी के सरपंच कुमारी ढ़ीढ़ी, सक्रिय महिला सबनम शेख, कोषाध्यक्ष स्वेता जांगड़े, वीवो सहायिका मोमिन धीवर, योगिता जांगड़े, लीना साहू, बसंती साहू, सुमन कार्की, अर्चना बछाड, लिपिक दास, सीता धीवर, नंदनी धीवर, सरस्वती धीवर, नीता धीवर, सन्तोषी धीवर, एगेश्वरी धीवर, कीर्ति टण्डन, पुष्पा साहू, महेश्वरी रात्रे, कुमारी बाई यादव, शुशीला पटेल, रूखमणी साहू, पूर्णिमा साहू, दया ध्रुव, गंगा साहू, आशा धीवर, लीला ध्रुव, सहित ग्राम के महिलाए उपस्थित थे ।