चंद्रशेखरपुर हाईस्कूल में बालिकाओं को किया गया सायकल वितरण
रायगढ़ — स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कल सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत हाईस्कूल में अध्ययनरत बालिकाओं को सायकल वितरित की गई।
धरमजयगढ़ विकास खण्ड अधिनस्त चंद्रशेखरपुर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती जीला बाई राठिया एवं पंचों के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत सायकल वितरित की गई।
बालिकाओं को सायकल वितरित करते हुए सरपंच महोदया श्रीमती जीला बाई राठिया ने कहा कि , अब बालिकाओं को विद्यालय आने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।
संस्था प्राचार्य पी एन राम ने सायकल वितरित करते हुए कहा कि बालिकाओं को प्रतिवर्ष सायकल वितरित की जाती है । जिसका बालिका शिक्षा पर सकारात्मक असर होता है।
व्याख्याता राकेश नारायण बंजारे ने बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पूरी ऊर्जा विद्याध्ययन में लगानी चाहिए। शिक्षा में नए कीर्तिमान स्थापित कर ग्रामीण बालिकाएं भी अपने सपनों में रंग भर सकतीं हैं।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य पी एन राम, व्याख्याता राकेश नारायण बंजारे, पुनेश्वर प्रसाद महिलांगे, चित्रसेन भारद्वाज, कौशल राठिया, एम डी महंत, सहा शिक्षक एन के गुप्ता, रोहित साहू एवं हेमंत सिदार उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी साहित्यकार प्रमोद सोनवानी पुष्प ने दी ।