अच्छी बारिश के लिये सकर्रा के जय स्तमं मे किये प्रार्थना
मालखरौदा – कृषि संपूर्ण अर्थ व्यवस्था की रीढ होती है और छत्तीसगढ मे कृषि लगभग मानसून पर निर्भर है बारिश नही होने की वजह से धान सहित अन्य फसल चौपट होने के कगार पर आज है छत्तीसगढ के माटी पुत्र किसानो के परम हितैषी जन जन के दुलरवा बेटा माननीय श्री अजीत जोगी जी के निर्देशानुसार और अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष श्री उदय चरण बंजारे जी आदेश पर छत्तीसगढ के सभी जिलो मे प्रार्थना किया जा रहा है जनता कांग्रेस छ.ग.(जे) अनुसूचित जाति विभाग के जाजंगीर चाम्पा जिला अध्यक्ष श्री गणेश चलाक ने छ.ग. मे अच्छी बारिश होने के लिये संत शिरोमणी बाबा गुरू घासीदास जी की कल मंगलवार को अपने गृह ग्राम सकर्रा के जय स्तमं मे विधी विधान से आचार्य लच्छन जी के हाथो पूजा अर्चना कर के समस्त किसानो की सुख समृद्दि की कामना करते हुए गुरू घासीदास बाबा जी से एवं प्रकृति के कामना किये है और मनोकामना प्रकट किये है इस पुनीत कार्य मे पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भाग लिये मुख्य रुप से गणेश चलाक, प्रदेश सचिव भूनेश्वर खाण्डे आचार्य लच्छन , कुशल बंजारे , रामसाय लहरे,रतन टंडन, संतोष सार्थी ,सुखदेव चन्द्रा, सुरज भारद्वाज ,शिव कुमार वर्मन ,छोटू कुर्रे, लोकेश लहरे, श्रीमती रेशम बाई चलाक,भगवतीन बाई, ढुमर प्रसाद अजगल्ले ,शिव चन्द्रा एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।