खोरपा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य सूचकांकों में उतर रहा खरा
रायपुर — राजधानी से लगे ग्राम पंचायत खोपरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीमित संसाधनों के बावजूद यहां के मेडिकल स्टाफ के मेहनत और लगन से सरकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और नेशनल हेल्थ मिशन के सभी कार्यक्रमों को संचालित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य सूचकांक के पैमाने में खरा उतर रहा है। रायपुर जिले के अंर्तगत अभनपुर ब्लॉक का एक ऐसा स्वास्थ्य केंद्र 6 बिस्तर की भी सुविधा हैं जहां सभी स्वास्थ्य सूचकांकों में यह अपना प्रथम स्थान रखता है | यहां संस्थागत प्रसव की सुविधा होने से अप्रैल 2019 में 16, मई में 23, जून में 21 डिलवरी कराया गया। इसके अलावा ओपीडी में अप्रैल से जून में 2710 मरीजों का ईलाज और आईपीडी में 165 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर ईलाज किया गया। अस्पताल में 235 मरीजों के ब्लड सेम्पल का मलेरिया जांच किया गया। यहां गैर संचारी रोग के रोकथाम के लिए इलाज की सुविधा है। और सभी प्रकार के राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डिगेंद्र नेताम के नेतृत्व में अस्पताल के स्टॉफ की टीम के साथ किया जाता है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोरपा में 3 स्टाफ नर्स, एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता , वार्ड बॉय एवं आया भी नियुक्त है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत लगभग 50000 की जनसंख्या सरकारी अस्पताल में मिलने वाले निशुल्क सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। इसके अंतर्गत 6 उप स्वास्थ्य केंद
का भी संचालन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ डिगेंद्र नेताम द्वारा संचालन में किया जाता है। डॉ नेताम ने बताया कि ग्रामीण इलाके में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को जन उपयोगी सीएमएचओ डॉ केआर सोनवानी के मार्गदर्शन में जीवनदीप समिति के फंड का इस्तेमाल मरीज के दवाओं के लिए किया जा रहा है। राष्ट्रीय टिकाकरण और कुपोषण मुक्ति के लिए भी लगातार ग्रामीणों को मितानिनों के माध्यम से अस्पताल तक लाया जाता है।