शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोगांव में खुलेगा कृृषि संकाय — डॉ. प्रेम साय सिंह

0

स्कूल का नामकरण स्वर्गीय मिनी माता के नाम पर करने की घोषणा…

स्कूल परिसर में होगा मिनी स्टेडियम का निर्माण….

स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया स्कूल के नवीन भवन का लोकार्पण…

रायपुर — स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज राजधानी रायपुर के गोगांव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक गोगांव में कृषि संकाय की कक्षाएं आगामी शिक्षा सत्र से प्रारंभ करने, स्कूल का नामकरण स्वर्गीय मिनी माता के नाम पर करने और स्कूल परिसर में मिनी स्टेडियम निर्माण की भी घोषणा की।
डॉ. प्रेमसाय सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के घोषणा पत्र में कृषि को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है। गोगांव क्षेत्र कृषि प्रधान होने के कारण यहां के स्कूल में कृषि संकाय की कक्षाएं प्रारंभ करने से कृषि को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मिनी माता ने देश और प्रदेश की सेवा की है, वे छत्तीसगढ़ वासियों के दिल में बसी हैं। इस विद्यालय का परिसर 11 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इतना बढ़ा क्षेत्र किसी भी विद्यालय परिसर में नही होगा। विद्यालय के विद्यार्थियों की रूचि शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक क्षेत्र में भी है।

 

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित रायपुर ग्रामीण के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के लिए बहुत काम किया है। जो कमी रह गयी है उसको दूर करने का प्रयास हो रहा है। गोगांव में आज 14 कमरे का भव्य विद्यालय भवन का लोकार्पण हुआ है। इसका निर्माण स्वीकृृत 95 लाख 35 हजार रूपए से कम राशि 70 लाख रूपए में किया गया है। शेष राशि का उपयोग विद्यालय के लिए ही हो इसका प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कक्षा 12वीं और 10वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पालकों से बच्चों की शिक्षा एवं विद्यालय में होने वाली गतिविधियों की देख-रेख करने कहा। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल परिसर में भूमि का अतिक्रमण अक्ष्यम अपराध है। इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ प्रेमसाय सिंह ने लोकार्पण अवसर पर स्कूल के कमरों का अवलोकन करने के साथ ’नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी’ विषय पर आधारित प्रदर्शिनी में विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित प्रादर्शो का अवलोकन भी किया। अतिथियों द्वारा विद्यालय की 20 छात्राओं को सायकल का वितरण भी किया। समारोह में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी श्री तामेश्वर साहू को स्वर्गीय श्री दीवान जी डांडे की स्मृृति में प्रतिवर्ष दिए जाने वाला सिल्वर मेडल प्रदान किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर के ध्यान में लाकर भूमि का सीमांकन कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामवासियों की ओर से विद्यालय में कृृषि संकाय आरंभ करने, स्कूल का नामकरण स्वर्गीय मिनी माता के नाम पर करने, विद्यालय में शिक्षक और व्याख्यता की कमी दूर करने के साथ ही इस विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर गोगांव क्षेत्र की पार्षद श्रीमती रेखा मोहित घृतलहरे, अध्यक्ष शाला विकास समिति श्री श्यामलाल साहू अन्य जनप्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.एन. बंजारा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed