मुख्यमंत्री से मिलकर खुशी-खुशी लौटी कुमारी रितु…. इंजीनियरिंग की फीस के लिए मुख्यमंत्री ने दी 50 हजार रुपए की मंजूरी
रायपुर. — .मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज ‘जनचौपाल, भंेट-मुलाकात‘ के कार्यक्रम में दुर्ग जिले के तरीघाट (विकासखण्ड पाटन) के गरीब परिवार की छात्रा कुमारी रितु खुटियारे को इंजीनियरिंग की पढ़ाई जारी रखने के लिए 50 हजार रुपए की स्वीकृति स्वेच्छानुदान से दी है।
जनचौपाल में रितु ने अपने पिता श्री हीरामन खुटियारे के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करके अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति की जानकारी दी। श्री हीरामन ने बताया कि उनकी बेटी रितु रायपुर के प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी में बी. ई. की तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। वे अपनी बेटी की फीस के पैसे जमा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने रितु की फीस जमा करने के लिए सहायता का आग्रह मुख्यमंत्री से किया। मुख्यमंत्री ने उनकी बातें सहनुभूतिपूर्वक सुनीं और तत्काल 50 हजार की सहायता राशि मंजूर की। फीस का इंतजाम हो जाने से पिता और बेटी दोनों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और खुशी खुशी वापस लौटे।