राजधानी रायपुर में श्री मानव सेवा संस्थान द्वारा नवनिर्मित मंगल भवन का लोकार्पण 28 जुलाई को करेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
राजधानी के नया रायपुर में सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के सामने मरीजों एवं उनके परिजनों के सेवार्थ बनाया गया है मंगल भवन
शक्ति — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नया रायपुर में सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के सामने श्री मानव सेवा संस्थान रायपुर द्वारा नवनिर्मित मरीजों तथा उनके परिजनों के सहायतार्थ मंगल भवन का लोकार्पण आगामी 28 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के मंत्रीगण, विधायक गणों, जनप्रतिनिधियो एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में संपन्न होगा ।
उक्तआशय की जानकारी देते हुए श्री मानव सेवा संस्थान रायपुर के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल (बरसाना) ने बताया कि नया रायपुर के सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के सामने मरीजों एवं उनके परिजनों के रुकने हेतु मंगल भवन का निर्माण किया गया है, तथा उक्त भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर कमलों एवं अन्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होना है, सीताराम अग्रवाल ने बताया कि 28 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से उपरोक्त लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया है, तथा यह मंगल भवन आने वाले दिनों में सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल रायपुर में उपचार कराने आने वाले मरीजों एवम उनके परिजनों के लिए एक बेहतर आवास की व्यवस्था उपलब्ध करवाएगा,सीताराम अग्रवाल ने बताया कि 28 जुलाई को आयोजित लोकार्पण समारोह हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी विधिवत स्वीकृति प्रदान कर दी है, तथा सीताराम अग्रवाल ने समस्त नागरिक बंधुओं को 28 जुलाई को आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है