छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नगरी निकाय जनप्रतिनिधियों को पुनः वित्तीय अधिकार दिए जाने की घोषणा का लोगों ने किया स्वागत

0

 

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान को स्थापित करने एवं नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों की भूमिका को दिया गया सम्मान– श्यामसुंदर अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका शक्ति

 

शक्ति — छत्तीसगढ़ की कांग्रेसनीत सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 27 जुलाई को प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित नगरीय निकाय के कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर के नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगमों के अध्यक्षों के विगत भाजपा कार्यकाल में वापस लिए गए वित्तीय अधिकारो को पुनः अधिकार दिए जाने की घोषणा की ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया द्वारा नगरीय निकाय के निर्वाचित अध्यक्षों को वित्तीय अधिकार दिए जाने कि इस महत्वपूर्ण घोषणा का नगरपालिका शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधियों ने स्वागत करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जनप्रतिनिधियों का सम्मान करने वाली सरकार बताया है, साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अध्यक्षों को वित्तीय अधिकार देने के साथ ही प्रत्येक नगर पंचायतों को विकास कार्यो के लिए 5000000 रुपए, नगर पालिकाओं को 10000000, रुपए एवं नगर निगमों को 5 से ₹100000000 देने की जो घोषणा की गई है वह सराहनीय कदम है, तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस घोषणा से सभी नगरीय क्षेत्रों में आवश्यकता अनुरूप विकास कार्यों को गति मिलेगी तथा वार्ड पार्षदों को भी अपने वार्डों की छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए काफी लाभ मिलेगा, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है, तथा नगरीय क्षेत्रों में भूपेश बघेल सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है तथा वर्तमान में सरकार द्वारा नवा राशन कार्ड योजना के अंतर्गत पूर्व वर्षों में बने राशन कार्ड का नवीनीकरण एवं सत्यापन का कार्य किया जा रहा है जो कि सराहनीय प्रयास है, साथ ही सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार नवयुवकों के लिए रोजगार की उपलब्धता के साथ ही शहरी क्षेत्र में घरों से गीला एवं सूखा कचरा एकत्रित करने वाली स्वच्छता दीदियों के मानदेय में 5000 की जगह ₹6000 मानदेय दिए जाने की घोषणा की गई है, वह काफी सराहनीय प्रयास है, तथा इस घोषणा से स्वच्छता के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही स्वच्छता दीदियों को जहां आर्थिक रूप से मजबूती मिल सकेगी तो वहीं उन्हें अपनी जिम्मेदारियों के प्रति और अधिक सजगता से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने भूपेश बघेल सरकार को सर्व क्षेत्र का विकास चाहने वाली एवं प्रदेश के विकास को एक नई दिशा में ले जाने वाली संवेदनशील सरकार बताया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed