सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की ली शपथ

0

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

रायपुर —  छत्तीसगढ़ की नव मनोनीत राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज यहां राजभवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली। उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री पी. आर. रामचंद्र मेनन ने उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल सुश्री उइके ने हिंदी में तथा ईश्वर के नाम पर शपथ ली।


प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल सुश्री उइके को पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी एवं डॉ. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल और श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नन्दकुमार साय, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे तथा राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल सहित अनेक विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, गणमान्य नागरिक और राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर ने कार्यक्रम का संचालन किया। शपथ के उपरांत राज्यपाल सुश्री उइके को सशस्त्र बलों द्वारा सलामी दी गई। शपथ ग्रहण समारोह में सुश्री उइके के परिजन भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed