मैट्स विश्वविद्यालय में विभिन्न मुद्दों को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन
रायपुर — अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रायपुर महानगर के द्वारा मैट्स विश्वविद्यालय में विभिन्न मुद्दों को लेकर 29.07.2019 को सुबह 12 बजे विश्विद्यालय में छात्रों से वसूली और छात्रों की आवाज़ उठाने पर छात्रों को फेल करने की धमकी देने के विरोध में प्रदर्शन किया गया ।
परिषद् ने ऐसे प्रमुख और अनेक मुद्दों पर प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय को चेतवानी दी अगर दो दिन के अंदर ये सब बंद नही हुआ तो पुरे छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालय के खिलाफ चरण बद्ध प्रदर्शन करेगी । निजी विश्वविद्यालय आयोग से ले कर के राज्यपाल एवं यू.जी.सी तक शिकायत करेगी ।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विभाग संयोजक विकास मित्तल महानगर संघठन मंत्री यश गुप्ता महानगर मंत्री विभोर ठाकुर महानगर कोषाध्यक्ष जयंत बंधे सह मंत्री ,गगन मित्तल,अमन यादव, अखिलेश त्रिपाठी ,अंजना वर्मा सुप्रिया सिंह ,कान्हा ठाकुर अनीता साहू ,रौशनी साहू अनमोल शर्मा , दीपक साहू चिराग ,आदित्य, संस्कार अविकल्प सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
एबीवीपी ने मांग की है —
1 विश्वविद्यालय में फ़र्ज़ी डिग्री का व्यापार बंद हो ।
2. इ .आर. पि के नाम पर 1000/- अवैध वसूली जिसमे साल भर में 80 लाख के अवैध वसूली विद्यार्थियों से किया जा रहा है।
3. जो विद्यार्थी प्रशासन के खिलाफ आवाज़ उठाते है उन्हें जानबूझ कर फेल कर दिया जा रहा है।
4. स्नातकोत्तर की पढ़ाई जो विद्यार्थी विश्वविद्यालय में करेंगे उन्हें ही सिर्फ स्नातक के अंतिम वर्ष में पास किया जाता नही तो वह फेल कर दिया जाता है।