राज्यपाल ने स्केटर्स वेदांत को दी शुभकामनाएं* वेदांत पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करे — सुश्री उइके
रायपुर — राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में स्केटींग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री भावेश सहाय और 10 वर्षीय खिलाड़ी श्री वेदांत बजाज ने मुलाकात की।
राज्यपाल सुश्री उइके ने श्री वेदांत को फलों की टोकनी भेंट कर शुभकामनाएं दी और कहा कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और बेल्जियम में आयोजित प्रतियोगिता में पदक जीत कर पूरे देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि इतनी उम्र में और इस खेल में ऐसी प्रतिभा वाकई सराहनीय है। राज्यपाल ने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे के माता-पिता एवं परिजन भी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने अपने बच्चे को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की।
श्री वेदांत ने बताया कि उनके प्रेरणास्रोत उनके पिता हैं। श्री सहाय ने बताया कि श्री वेदांत बजाज ने साढ़े चार साल की उम्र से ही स्केटींग का खेल सीखना आरंभ कर दिया था और अब तक उन्होंने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं। वे अब बेल्जियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्केटींग स्पर्धा ‘Flanders Grand Prix’ में भारतीय टीम के सदस्य के तौर पर भाग लेंगे। वे छत्तीसगढ़ से शामिल होने वाले अपने आयु वर्ग के अकेले खिलाड़ी हैं। इस अवसर पर स्केटींग एसोसिएशन के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।