भाजपा सांसदों को सिखाये जाएंगे संगठन के गुर….. सांसदों के अभ्यास वर्ग कार्यशाला की गई शुरू
अभ्यास वर्ग में बताया जाएगा कि संसद के भीतर और बाहर सांसदों का आचरण कैसा होना चाहिए। साथ ही जनता से जुड़ने के बारे में भी गुर दिए जाएंगे। सांसदों को यह भी बताया जाएगा कि जनता के बीच रहकर उनके काम करते हुए पार्टी की विचारधारा को कैसे बढ़ाया जाए। इस पर भी चर्चा होगी कि जनप्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को संसद में कैसे रखना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का ‘सांसद और स्थानीय संगठन’ विषय पर संबोधन का कार्यक्रम है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ‘भारतीय राजनीति में भाजपा का योगदान’ विषय पर बात रखेंगे।
सांसदों के बीच समूह परिचर्चा का सत्र भी रखा गया हैं। समूह परिचर्चा के निहितार्थ को संबंधित मंत्रालय को रिपोर्ट बना कर भेजा जाएगा। अभ्यास वर्ग में सांसदों की मौजूदगी अनिवार्य की गई है। पार्टी के संसदीय कार्यालय की ओर से सभी सांसदों को तीन और चार अगस्त को दिल्ली में ही रहने को कहा गया है। गौरतलब है कि इस बार भाजपा के करीब सवा सौ सांसद ऐसे हैं जो पहली बार जीतकर संसद पहुंचे