राज्य में समग्र शिक्षा अभियान के कार्यो की हुई समीक्षा
(वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए) बनी कार्ययोजना
रायपुर — मुख्य सचिव सुनील कुजूर की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में स्कूल शिक्षा विभाग की समग्र शिक्षा कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजे जाने वाले समग्र शिक्षा के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 16 करोड़ 47 लाख 24 हजार रूपए के कार्य योजना के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
बैठक में समग्र शिक्षा के अंतर्गत कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय राजनांदगांव के निर्माण, बस्तर, कोण्डागांव, राजनांदगांव में छात्राओं के लिए 100 सीटर आवासीय विद्यालय (कक्षा एक से आठ) का निर्माण एवं पदों की स्वीकृति, कांकेर जिले के दुर्गकोंदल, कांकेर, कोयलीबेड़ा, नरहरपुर में 200 सीटर आवासीय विद्यालय (कक्षा छठवीं से आठवीं तक 100 सीटर और कक्षा नवीं से बारहवीं तक 100 सीटर) के भवन निर्माण और पदों की स्वीकृति, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में प्राथमिक शाला से पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन हुए बभनी शाला में पदों की स्वीकृति, नवीन अतिरिक्त 2837 संकुल केन्द्र की स्थापना, कोण्डागांव, बलरामपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, नारायणपुर, जशपुर में हाई स्कूल के रूप मंे उन्नयन किए गए नौ शालाओं में पदों की स्वीकृति के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग श्री गौरव द्विवेदी, सचिव आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति श्री डी.डी. सिंह, सचिव छत्तीसगढ़ हाथकरघा श्री हेमंत पहारे, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री टी.एस. महावर, सचिव महिला एवं बाल विकास श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक लोक शिक्षण श्री एस. प्रकाश, मिशन संचालक समग्र शिक्षा श्री पी.दयानंद सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।