एक्सप्रेस वे के घटिया निर्माण के लिये जिम्मेदार ठेकेदार का बिल पास कराने के लिये की थी भाजपा ने एक्सप्रेस-वे की उद्घाटन की मांग — धनंजय सिंह

0

 

एक्सप्रेस वे का सड़क धंसने से हुई कार दुर्घटना के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत और उत्तर के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी जिम्मेदार – कांग्रेस

 

रायपुर —  एक्सप्रेस वे की सड़क धसकने से हुई हादसे के लिए कांग्रेस ने पूर्व की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व की रमन सरकार ने एक्सप्रेस वे निर्माण में मोटी कमीशनखोरी और भारी भ्रष्टाचार किया है। भाजपा की कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार के कारण एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता खराब हुई है, निर्माण के दौरान ही ब्रिज का छड़ बाहर निकलने और स्लैब के गिरने की घटना हो चुकी है जिसकी जांच चल रही है। अब एक्सप्रेस वे की सड़क धसकने से गम्भीर हादसा हुआ है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने एक्सप्रेस वे में हुई हादसे के लिये पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत उत्तर के पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी को जिम्मेदार ठहराया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि एक्सप्रेस-वे के उदघाटन के लिए पूर्व में किया गया भाजपा का प्रदर्शन एक्सप्रेस-वे के घटिया निर्माणकर्ता ठेकेदार के हित को समर्पित था। भाजपा को राजधानी की जनता की सुरक्षा नही बल्कि एक्सप्रेस वे के गुणवत्ताहीन निर्माण के लिए जिम्मेदार ठेकेदार की बिल की चिंता है। गुणवत्ता मापदण्डो को पूरा नही कर पाने के कारण एक्सप्रेस वे का उद्घाटन रूका है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व रमन सरकार में कमीशनखोरी के कारण गुणवत्ताविहीन निर्माण हुये है। गुणवत्ताविहीन होने के कारण इसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है भाजपा सरकार में कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के कारण निर्माण कार्यों की क्वालिटी पर ध्यान नहीं दिया गया, न ही मापदंडों को पूरा किया किया गया। राजधानी में बने रेलवे अंडर ब्रिज और फ्लाईओवर निर्माण में लापरवाही बरती गई है। जनता के सुविधा हेतु बनाए गए, अंडर ब्रिज बारिश के दिनों में पानी से लबालब हो जा रहा है। पूरे प्रदेश में रमन सरकार के दौरान बनी सड़कें खराब हो गई है। सरकारी बिल्डिंगों में दरार आ गई है भाजपा की कमीशन खोरी भ्रष्टाचार के कारण जनता के पैसों का बंदरबांट हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *