हर्षोल्लाष के साथ कांग्रेस भवन में मनाई गई क्रांति दिवस

0

जगदलपुर — भारतीय युवक कांग्रेस के स्थापना दिवस पर स्थानीय कांग्रेस भवन में जगदलपुर के सक्रिय विधायक मा.रेखचन्द जैन जी महापौर मा.जतीन जयसवाल जी,जिलाध्यक्ष मा.राजीव शर्मा जी,मा राजमन बेंजाम जी के करकमलों से गरिमामय ध्वजारोहण किया गया।
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा9 अगस्त क्रांति दिवस पर स्थानीय कांग्रेस भवन में गरिमामय पूर्वक मनाई गई सर्व प्रथम देश को आज़ादी दिलाने वाले स्वतन्त्रा सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जगदलपुर के लोकप्रिय विधायक रेखचन्द जैन ने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदानों और देश प्रति समर्पण की भावना को बताया और उनके देश के नाम सन्देशों कांग्रेसियों तक पहुंचाया और बताया कि आज उस इतिहास को मिटाने का प्रयास किया जा रहा मैं भाजपा को यह बता दूँ मिट जाओगे तुम मगर इतिहास न कभी मिटा है न मिट पाएगा और नौजवानों से इतिहास पढ़ने की बात कही,महापौर जतीन जायसवाल ने भी उस युग के देश वासियों जज्बे को सलाम करते उन्हें श्रद्धांजलि दी,शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने ब्रिटिश हुकूमत से देश को गुलामी की जंजीरों से कैसे मुक्ति दिलाई और उन्हें भारत छोड़ने पर मजबूर किया व अंग्रेजों को भारत से खदेड़ा यह देश हमेशा-हमेशा के लिए उन स्वतन्त्रता सेनानियों का ऋणी रहेगा जिसके बदौलत इस देश को आज़ादी मिली,जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजमन बेंजाम ने भारत छोड़ो आंदोलन पर जिन स्वतन्त्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी वहीं राजेश चौधरी,सपना दीवान,आशीष मिश्रा, शहनाज़ बेगम,कमल झज्ज, जावेद खान आदि ने सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा जी ने किया।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी सेवादल,महिला कांग्रेस,युवक कांग्रेस,एन.एस.यू.आई,अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed