15 अगस्त को साइबर हमले का खतरा
अब टिक टॉक के नाम पर हैक हो रहे लोग ,क्या आपके पास भी आया ये मेसेज?
रायपुर — टिकटॉक पर लगे बैन के हटने की खबरों के बाद ये फिर सुर्खियों में आया और करोड़ों यूज़र्स की बढ़ोत्तरी हुई । इन खबरों के बाद टिक टॉक का क्रेज़ और बढ़ा और इन्ही खबरों का फायदा उठाकर हैकर्स फ्री रिचार्ज का झांसा देकर लोगों के मोबाइल फोन्स हैक कर रहे हैं । इसी तरह का एक मैसेज सोशल मीडिया पर लागातार वायरल हो रहा है जिसपर क्लिक करने से आपका फ़ोन पूरी तरह से हैक हो सकता है ।ऐसे मेसेज कुछ समय पहले नीता अंबानी के नाम से जीयो के फ्री रिचार्ज के लिए भी वायरल हो चुके हैं जिसके बाद भी साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने साइबर सुरक्षा अलर्ट जारी किया किया , यदि आपने गलती से इस पर क्लिक कर दिया है तो तुरंत अपना फोन फॉरमेट करके पेड एंटीवायरस इंसटाल करें एवम इस तरह की किसी भी लिंक पर लालच में आकर क्लिक न करें । इस लिंक पर क्लिक करने के बाद काफी लोगों ने अपने मोबाइल फोन हैक होने की शिकायत साइबर एक्सपर्ट से की है । जिसके बाद साइबर एक्सपर्ट ने फिर एक बार हैकिंग सुरक्षा अलर्ट जारी किया है , उन्होंने लोगों को ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है ।
क्या होगा अगर आप लिंक पर क्लिक करते हैं तो?
रिचार्ज लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको रिचार्ज मिलने से पहले कई वेब सर्वर्स पर स्विच किया जाएगा जो कि पूरी तरह से असुरक्षित हैं ,आपको और लोगों को यह मैसेज भेजने को बाध्य किया जाएगा जिसमे आपको आपका नाम मोबाइल नंबर और टेलिकॉम ऑपरेटर की डिटेल देने को कहा जाएगा जिसके बाद आप इनपर जैसे ही क्लिक करते जाएंगे पॉपअप के ज़रिए आपके मोबाइल में वायरस अटैक होते जाते हैं , अंत मे आपको स्पिन पर क्लिक करके अपना इनाम पाने का लालच दिया जाएगा जिस पर अगर आप क्लिक करते हैं तो आपको फिर से स्पैम लिंक्स पर ऑफर्स का लालच देकर क्लिक करने को कहा जाएगा और ये सिलसिला चलता रहेगा । इसलिए रहिये सावधान !