बैडरूम में नहीं करें यह पांच गल‌त‌ियां पत‌ि-पत्नी में बढ़ती हैं दूर‌ियां

0

वास्तु व‌िज्ञान में शयन कक्ष का बहुत ही महत्व बताया गया है इसका कारण यह है क‌ि शयन कक्ष हर व्यक्त‌ि के जीवन का एक अहम ह‌िस्सा होता है। यहीं व्यक्त‌ि अपने द‌िन भर की थकान म‌िटाता है और नई उर्जा प्राप्त करता है। दांपत्य जीवन के प्रेम और सुख के मामले में भी शयन कक्ष बहुत ही महत्व रखता है। इसल‌िए शयन कक्ष के मामले में ऐसी 5 गल‌त‌ियां हैं ज‌‌िन्हें करने से आपको बचना चाह‌िए क्योंक‌ि इससे आपके दांपत्य जीवन का सुख प्रभाव‌ित होता है साथ स्वास्‍थ्य और धन का भी नुकसान होता है।

बहुत से लोग अपने शयन कक्ष में वॉस बेस‌िन लगवा लेते हैं। वास्तुशास्‍त्र के अनुसार यह र‌िश्तों में व‌िश्वास को कम करता है और शक को बढ़ाता है। वॉस बेस‌िन अगर बेडरूम में अटैच बाथरूम में हो तब यह दोष नहीं लगता है।

मेहमानों और दोस्तों को अत‌िथ‌ि गृह या ड्राइंग रूम में ही बैठाएं। अपने बेडरूम में हर क‌िसी को नहीं लाना चाह‌िए। वास्तु व‌िज्ञान के अनुसार यह शयन कक्ष में नकारात्मक उर्जा को बढ़ाता है जो र‌िश्ते में दूर‌ियां बढ़ाने का काम करता है।

शयन कक्ष में आइना नहीं लगाना चाह‌िए। अगर लगाना बहुत जरूरी है तो ऐसे लगाएं क‌ि ब‌िस्तर से आपका चेहरा आइने में नहीं द‌िखे। ब‌िस्तर के सामने आइना आपके अंदर नकारात्मक उर्जा बढ़ाती है जो आपके उत्साह को कम करती है।

आजकल बॉक्स वाले बेड का प्रचलन खूब हो चला है। अगर आप भी इस तरह का बेड इस्तेमाल करते हैं तो इनमें कचड़े और ब‌िजली के सामान नहीं रखें यह र‌िश्तों में दू‌र‌ियां बढ़ते और अक्सर मन मुटाव होता रहता है। बेड के नीचे जूते चप्पल भी नहीं रखें।

बेडरूम में गमला नहीं रखना चाह‌िए। अगर गमला रखना हो तब कृत्र‌िम फूलों वाले गमले लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *