पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा — पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सुपुत्र और भाजपा के कमीशनखोर मंत्री , नेता के सुरक्षा में एसपीजी को लगा दे

0

 

मनमोहन सिंह की सुरक्षा से हटायी गयी एसपीजी तत्काल डॉ रमन सिंह के पूर्व सांसद पुत्र को देनी चाहिये – कांग्रेस

चिटफंड लूट कांड के संरक्षको से पर्दा उठाने के बाद जनता में भारी रोष व्याप्त है अनहोनी की आशंका है – विकास तिवारी


रायपुर —  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा भारत वर्ष के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई और उन्हें भारी कटौती करते हुए जेड प्लस की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है उनकी सुरक्षा में लगाये गये एसपीजी के जवान अब प्रदेश में भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पूर्व सांसद सुपुत्र अभिषेक सिंह एवं उनके मंत्रिमंडल के कमीशनखोर मंत्रियों के काम आयेगा जिन पर चिटफंड कांड में प्रदेश से अलग-अलग स्थानों में दर्ज प्रकरण पर माननीय न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग को प्रकरण दर्ज करने का निर्देश दिया है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह विगत 10 सालों में एक भी ऐसा काम नहीं किए हैं जिससे कि आम जनता के निशाने पर आ सके जब समूचे विश्व में जब आर्थिक मंदी का दौर चल रहा था तब डॉ. मनमोहन सिंह के शानदार नेतृत्व में वित्तीय संकट का सामना करते हुये देश पर मंदी का साया भी नही पड़ा था। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जीवन सादगी भरा है, सुरक्षा में कटौती से उनके सम्मान में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि जो एसपीजी सुरक्षा डॉ मनमोहन सिंह से वापस ली गयी है उसे छत्तीसगढ़ राज्य भेजे ताकि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पूर्व सांसद पुत्र अभिषेक सिंह चिटफंड लूट में नामजद आरोपी पूर्व मंत्रियो की सुरक्षा आम जनता की नाराजगी और भयानक गुस्से से की जा सके। क्योंकि लगातार पूरे प्रदेश में उनके ऊपर चिटफंड कंपनियों को संरक्षण देने और स्टार प्रचारक होने के प्रकरण दर्ज हो रहे हैं और माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार पूर्व भाजपा सांसद अभिषेक सिंह पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा सहित भाजपा के बड़े नेताओं को नामजद आरोपी बनाए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि प्रदेश से पिछले 15 सालों में दस हजार करोड़ से अधिक की राशि जो कि जनता के खून पसीने की कमाई की थी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के संरक्षण में लूटा गया पैसा प्रदेश से बाहर भेजा गया। अब जब चिटफंड के मुख्य संरक्षक, स्टार प्रचारक के रूप में उन्हें आरोपी बनाया जा रहा हैं तो जनता में भारी रोष व्याप्त है जिससे कि इनके ऊपर कभी भी अप्रिय वारदात हो सकती है अतः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से हटाई गई सुरक्षा को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह एवं पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के भ्रष्ट कमीशनखोर पूर्व मंत्रियों को दे देनी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed