बड़े सरकारी बैंकों के विलय का ऐलान, वित्त मंत्री ने कहा किसी की नौकरी नहीं जायेगी
मोदी सरकार ने देश की सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए आज कई बड़े ऐलान किये। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार की ओर से अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के उपायों की घोषणा के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के विलय का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि तीनों बैंकों के विलय से यह एसबीआई के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जायेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों में नये विलय की ओर इशारा करते हुए कहा कि बड़े बैंकों से कर्ज देने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने बताया कि बैंकों के विलय का किसी भी कर्मचारी की नौकरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा ना ही खाताधारकों की स्थिति पर कोई फर्क पड़ेगा ।