शीघ्र ही होगी सारंगढ़ जिले की घोषणा — भूपेश बघेल
सारंगढ़ — सारंगढ़ जिले की मांग को लेकर विधायक उतरी गनपत जांगड़े सहित अधिवक्ता संघ को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगभग आधे घंटे की मुलाक़ात में हुई चर्चा के दौरान शीघ्र ही जिले की घोषणा किये जाने की बात कही है अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि विधायक उतरी गनपत जांगड़े जी के माध्यम से मुख्य मंत्री मुलाकात हुई जहा सर्वप्रथम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक सहित अधिवक्ताओं का अभिवादन किया पश्चात् चर्चा की सुरुवात हुई जिसमें अधिवक्ताओं ने जिला निर्माण को लेकर ज्ञापन देते हुए त्वरित जिले की घोषणा करने का आग्रह किया अपितु एक नम्बर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवश के दिन घोषणा करने की मांग रखी गई उसमे भूपेश बघेल ने अधिवक्ता संघ को आश्वश्त करते हुए शीघ्र अति शीघ्र सारंगढ़ जिले की घोषणा होनी है यह कहकर सभी अधिवक्ताओं से अपनी प्रश्नता जाहिर की और विशेष मुलाकात व् चर्चा के लिए आभार प्रगट किया सीएम के उत्तर का विधायक उत्तरी ने दीया ऐसा जवाब सारंगढ़ विधायक उतरी गनपद जांगड़े एवं अधिवक्ता संघ ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनकी सकारात्मक आश्वशन के लिए उन्हे मुस्कुराते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । विधायक उतरी जांगड़े ने बताया कि सारंगढ़ जिला हर हाल में बनेगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उन्होंने पूर्व में भी सारंगढ़ वासियों की ओर से इस मांग को प्रमुखता से रखा जाता रहा है लेकिन अब वह घड़ी नजदीक आ गई है कि जब सारंगढ़ को जिले के रूप में मुख्यमंत्री की ओर से घोषित कर दिया जाएगा।