तरेसर के युवाओं ने बिजली विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा
धरसींवा (सिलयारी) — ग्राम तरेसर के युवाओं ने आज बिजली से सम्बंधित समस्या को लेकर बिजली सबस्टेशन सिलयारी के जीई को ज्ञापन देने सिलयारी बिजली विभाग गए वहां जीई नही होने पर उसके जगह बिजली कर्मी अजय सेन को ज्ञापन सौंपा । साथ ही गाँव के युवा ने इस समस्या को लेकर सहायक यंत्री रायपुर को सूचना प्रेषित किया और युवा एकता कल्याण संघ के सचिव हुलास साहू को भी सूचना प्रेषित करते हुए युवाओ ने कहा की जल्दी ही समस्या हल नही होने पर युवा एकता कल्याण संघ को साथ लेकर इस लड़ाई को अंजाम लेकर जाएंगे।
ग्राम तरेसर में बिजली से सम्बंधित समस्या हो रही है और करीब 5-6 माह से बिजली रात हो दिन हो गाँव वालों के साथ आँख मिचौली के खेल रही है ग्राम तरेसर के बिजली 3 कनेक्शन में बटा हुआ है 2 कनेक्शन में बहुत भारी लोड होने के कारण कभी भी बिजली बंद ही जाती है रात – रात भर बिजली बंद रहती है जिससे गांव वालों भारी परेसानी का सामना करना पड़ता है बिजली बंद होने पर सुधार करने के लिए सहायक कर्मी नही आते है बिजली खम्भा में तार जगह जगह झूला हुआ है जिसके कारण तार एक दूसरे चिपक बिजली बंद भी जाती है ट्रांसफार्मर भी कम लोड की लगा हुआ है जिसके कारण विद्यर्थियों को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है और गाँव वालों को पानी, रोजगार, रात में सोने परेसानी होता है गाँव के युवाओं ने कहा कि जल्दी ही सुधार नही होने पर बिजली विभाग सिलयारी की घेराव किया जाएगा। आज के ज्ञापन देने वाले उपसरपंच मुकेश कश्यप , नरेंद्र विश्वकर्मा पंच, बलराम वर्मा, किशन पाठक, शिशुपाल निषाद, चंद्रप्रताप निषाद, संजय निषाद, प्रकाश दास मानिकपुरी और बहुत संख्या गाँव वाले उपस्थित थे