नशे में चला रहा था मोटरसाइकिल, 16 हजार रु का चालान कटा तो बाइक में ही लगा दी आग
नशे में गाड़ी चलाने पर नए मोटर वाहन कानून के तहत 16 हजार चालान कटने से परेशान होकर एक व्यक्ति ने गुरुवार को चिराग दिल्ली के त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स में अपनी मोटरसाइकिल को आग लगा दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक यातायात कर्मी ने मोटरसाइकिल सवार को रोका था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान, यह पाया गया कि सर्वोदय एन्क्लेव का रहने वाला राकेश नशे में गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने बताया कि जब उसकी गाड़ी को जब्त किया जा रहा था, तभी उसने अपनी मोटर साइकिल की तेल टंकी में आग लगा दी। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया और राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक उसकी जांच की गई तो वह शराब के (200 एमजी/ 100) के प्रभाव में पाया गया। इसके बाद पुलिस ने कानून के मुताबिक कार्रवाई शुरू की तो वह गुस्से में आ गया और उसने बाइक में आग लगा दी। बहरहाल किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने फिर उसे हिरासत में लेकर उसका मेडिकल कराया और जांच आरंभ की। खबर लिखे जाने तक पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी थी। इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज किया जा रहा था। हालांकि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कितने का चालान किया गया, यह साफ नहीं हो पाया है।