अजीत जोगी के जाति मामले पर मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा – अजीत जोगी न तो आदिवासी है न तो सतनामी , कौन से जाति के है स्वयं जाने
रायपुर — कभी अजीत जोगी के करीबी रहे वर्तमान में कांग्रेस सरकार में नगरीय निकाय मंत्री के पद पर विराजमान शिव कुमार डहरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति मामले में बड़ा और कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अजीत जोगी ना तो आदिवासी हैं और ना ही सतनामी वो कौनसी जाति के है वें स्वयं जाने । डहरिया के इस बयान से राजनीति गरमा गई है। गौरतलब है कि डहरिया ने जोगी से उस समय दूरी बना ली थी, जब जोगी कांग्रेस से नाता तोड़ रहे थे। उन्होंने जोगी का साथ छोड़ा और प्रदेश कांग्रेस संगठन से जुड़े। जिसका उन्हें यह पुरस्कार मिला कि पीसीसी में उनका रुतबा बढ़ गया। डहरिया को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर तत्कालीन अध्यक्ष भूपेश बघेल ने यह संकेत दिया था कि जो कांग्रेस के प्रति वफादार रहेगा, कांग्रेस का आशीर्वाद उसे मिलेगा। जोगी कांग्रेस से रुखसत हुए और गुटबाजी की समस्या हल हो गई। जिन जोगी प्रेमियों ने व्यक्ति की बजाय कांग्रेस को चुना, उन्हें संगठन ने हाथोंहाथ लिया। जोगी और डहरिया के बीच के रिश्तों की कड़वाहट, डहरिया के माता पिता के घर हुई वारदात के समय और बढ़ गई है। तब भी जोगी उन्हें अपना छोटा भाई बता रहे थे। अब जोगी की जाति के मामले में डहरिया के बयान से साफ हो गया है भाईचारा कभी का पूरी तरह खत्म हो चुका है। जो थोड़ी बहुत मर्यादा शेष थी, वह भी समाप्त हो गई है।