कवासी लखमा का बयान शर्मनाक — उपासने
रायपुर — भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश के एक मंत्री कवासी लखमा के उस बयान को असंसदीय और उच्छृंखल अभिव्यक्ति बताया है, जिसमें उन्होंने स्कूली बच्चों को मंत्री-नेता बनने के लिए एसपी-कलेक्टर की कॉलर पकडऩे की नसीहत दी है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षक दिवस जैसे पवित्र कार्यक्रम में मंत्री की बच्चों को यह सीख भारतीय संस्कारों और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन के स्थापित उच्च आदर्शों का घोर अपमान है। श्री उपासने ने कहा कि मंत्री लखमा के ये बोल कांग्रेस की राजनीतिक गिरावट का प्रतीक हैं, जिसका देश की संसदीय लोकतांत्रिक परम्पराओं के उच्च मानदंडों में कभी विश्वास नहीं रहा। आने वाली पीढ़ी को इस तरह का राजनीतिक पाठ पढ़ाकर लखमा ने साबित कर दिया है कि वह स्वयं और उनकी कांग्रेस एक गिरोहबाजी मानसिकता से ग्रस्त हैं जहां अपने वैचारिक आधार से शून्य लोग इस तरह दबाव और हिंसावादी मानसिकता के साथ राजनीति व प्रशासन तंत्र में अपना प्रभुत्व स्थापित करने की शर्मनाक चेष्टा करते रहे हैं और अब भी कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री लखमा का बयान जितना हैरत में डालने वाला है, उतनी ही हैरत एक अन्य मंत्री अमरजीत भगत द्वारा उनका बचाव करने से हो रहा है। कांग्रेस नेतृत्व अपने इन मंत्रियों के बिगड़े बोल पर संज्ञान लेकर तुरंत दोनों मंत्रियों को मंत्री पद से बर्खास्त करे और प्रदेश और देश से भारतीय संस्कृति व डॉ. राधाकृष्णन के आदर्शों के अपमान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भावी पीढ़ी में गलत संस्कारों की शिक्षा देकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अपमान कर रहे।