एक प्लाटून कमांडर,व एक सेक्शन कमांडर सहित 19 लाख के इनामी 6 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बीजापुर — जिला मुख्यालय बीजापुर में आज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,19लाख के इनामी छै नक्सलियों ने आज किया आत्मसमर्पण,जिसमे एक प्लाटून कमांडर,व एक सेक्शन कमांडर ने भी किया आत्मसमर्पण
पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से प्रभावित होकर व छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज बीजापुर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल व सीआरिपीएफ के 170 बटालियन कम्पनी कमांडर आलोक भट्टाचार्य के समक्ष किया आत्म समर्पण,बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,नक्सल विरोधी अभियान में आज हम बड़ी सफलता हाथ लगी है,आज जो 2महिला सहित 6नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है उसमें से एक नक्सल दम्पति दिलीप वड्डे,व पत्नी सनकी वड्डे,ने भी किया आत्मसमर्पण,नक्सल दम्पति ने बताया कि हम दोनों ने शादी कर ली थी,लेकिन वंहा पर हमारी नशबंदी करा फि गई थी,जिससे हम त्रस्त हो गए थे,हम भी आम जन जीवन जिना चाहते थे इस लिए हमने आत्मसमर्पण का रास्ता अपनाया।
आज आत्मसमर्पण किये नक्सलियों में दिलीप वड्डे,ग्राम एडापल्ली, कंपनी नम्बर एक के प्लाटून नम्बर दो का प्लाटून कमांडर भी था,जिस पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आठ लाख का इनाम था,
मड़कम बंडी ग्राम दारेली कम्पनी नम्बर एक का बी डिप्टी सेक्शन कमांडर था जिस पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आठ लाख का इनाम घोषित था।महिला नक्सली सनकी वड्डे ग्राम एडापल्ली, कंपनी नम्बर एक का प्लाटून दो की सदस्या थी,जिसपर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दो लाख का इनाम घोषित था,दूसरी महिला नक्सली बुधरी उसेण्डी ग्राम कोरावाया एलओएस सदस्य जिस पर सरकार द्वारा एक लाख का इनाम घोषित था। महेश वासम ग्राम काण्डलापर्टी सीएनएम सदस्त,विनोद मेटा ग्राम काण्डलापर्टी सीएनएम सदस्य ने भी किया आत्म समर्पण।आज आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बताया कि हम नक्सल जिंदगी से त्रस्त हो गए थे,हर वक्त पुलिस का डर न तो हम जी पा रहे थे न ही सही तरीके मर पा रहे थे,जिस नक्सल दम्पति ने आज पुलिस ने समक्ष समपर्ण किया है,उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने हमारा नशबंदी करा दिया था,जिससे हम नाराज थे,हम भी आम जिंदगी जीना चाहते थे इस लिए आत्मसमर्पण का रास्ता अपनाया,व आज बीजापुर पुलिस के समक्ष हम सभी ने आत्मसमर्पण किया है,आज आत्मसमर्पण के बाद प्रोत्साहन राशि दस-दस हजार रुपये तत्काल सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को दिया गया,तथा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन की घोसित पुनर्वास नीति के तहत सभी लाभ आत्मसमर्पित नक्सलियों को दिया जाएगा