वाहन चालान के खिलाफ युवा कांग्रेस का दुपहिया वाहनों के साथ गडकरी के आवास पर प्रदर्शन 
कांग्रेस की युवा इकाई ने मोटरयान (संशोधित) अधिनियम 2019 के तहत भारी भरकम चालान के खिलाफ बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास के बाहर मोटरसाइकिलों एवं स्कूटरों के साथ प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने आरोप लगाया कि इस विधेयक से आम लोगों को बड़े पैमाने आर्थिक चपत लग रही है तथा दूसरी तरफ लोगों की निजता का भी हनन हो रहा है
उन्होंने कहा कि दिल्ली में यातायात पुलिस की वेबसाइट पर लोगों का निजी ब्यौरा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक का ब्यौरा सुरक्षित करने के लिए ओटीपी की व्यवस्था होनी चाहिए। श्रीनिवास ने कहा, ‘‘हजारों रुपये का चालान आम लोगों की आर्थिक क्षमता से बाहर की बात है। सरकार को इसे कम करने के बारे में सोचना चाहिए।’’
गडकरी के आवास के बाहर प्रदर्शन में शामिल युवा कांग्रेस के कई नेता एवं कार्यकर्ता मोटरसाइकिल एवं स्कूटर लेकर पहुंचे हुए थे। युवा कांग्रेस प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे ने बताया कि प्रदर्शन के बाद कुछ कार्यकर्ता विरोध स्वरूप गडकरी के आवास के बाहर बाइक छोड़कर चले गए।