कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने कहा , पूर्व मंत्री राजेश मूणत सत्ता के दम पर गणेश विसर्जन झांकी स्वागत के लिए किसी अन्य पार्टी को मंच नही बनाने देते थे
पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा सत्ता के बल पर दबाव बनाकर अन्य राजनीतिक संगठन को दूसरी तरफ मंच बनाने मजबूर किया जाता था जिससे अन्य पार्टियां भगवान श्री गणेश विसर्जन एवं झांकी का स्वागत न कर सके
काँग्रेस पार्टी ने , हमने सबसे पहले ली है स्टेज बनाने की अनुमति एडिशनल एसपी,एडीएम ओर कलेक्टर को मंच बनाने के लिए लगाया था आवेदन
गणेश विसर्जन का मतलब भगवान श्री गणेश जी पर पुष्प,फूल चढ़ाकर स्वागत करना है काँग्रेस पार्टी नियम से काम करती है हमने पहले लेटर लगाया हमे पहले मंजूरी मिली
अगर काँग्रेस पार्टी से पहले किसी ओर ने उस जगह के लिए आवेदन लगाया है तो हम सब निवेदन करते है कि वो जगह उन्हें देदिया जाए बीजेपी नेता को शक हो तो जाच ले आवक जावक रजिस्टर-विकास उपाध्याय
रायपुर — गणेश विसर्जन का मतलब भगवान श्री गणेश पर पुष्प,फूल चढ़ाकर उनकी पूजा करना उनका स्वागत करना है बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा सत्ता के बल पर दबाव बनाकर अन्य राजनेतिक पार्टीयो को दूसरे तरफ मंच बनाना पड़ता था जिससे दूसरी राजनीतिक संगठन पार्टियां भगवान श्री गणेश जी को पुष्प,फूल चढ़ाकर स्वागत एवं पूजा न कर सके 15 साल दबाव की राजनीति करने वाले पूर्व मंत्री के पहले 29 तारीख को आईजी को एवं तीन तारीख को कलेक्टर को सबसे पहले हमारे तरफ से आवेदन लगाया गया है पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि राजेश मूणत द्वारा दबाव की राजनीति कर अन्य सामाजिक संगठन को गणेश विसर्जन ,झांकी के समय दूसरे तरफ मंच लगाने मजबूर किया जाता था आप सबने पूर्व में देखा है की जय स्तम्भ चौक पर बीजेपी का एक ही तरफ मंच रहता था उस तरफ अन्य राजनेतिक पार्टीयो का मंच नही हुआ करता था अन्य सामाजिक एवं राजनेतिक पार्टियां दूसरे तरफ मंच बनाते थे जिससे वे झांकी का भगवान श्री गणेश जी का स्वागत न कर सके राजेश मूणत द्वारा सत्ता के बल पर लगातार दबाव बनाया जाता था जबकि काँग्रेस पार्टी नियम और संविधान से काम करती है
जयस्तंभ चौक में स्टेज बनाने को लेकर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि हमने सबसे पहले एडिशनल एसपी,एडीएम एवं कलेक्टर को आवेदन देकर जय स्तम्भ चौक किरण होटल के नीचे स्टेज बनाने की अनुमति ली है बीजेपी नेता ने हमारे बाद दिया है आवेदन ,बीजेपी नेता को शंका हो तो देख लें कलेक्टर का पत्र, चेक करें अवाक जावक रजिस्टर साथ ही विकास उपाध्याय ने यह भी कहा कि अगर काँग्रेस से पहले हमसे पहले किसी ओर ने उस स्थान के लिए आवेदन लगाया हो तो हम सब निवेदन करते है कि वो जगह उन्हें देदिया जाए, काँग्रेस हर काम नियम से करती हैं, दबाव वाली कोई बात नहीं है।