आदिवासी संस्कृति को सहेजने ’विश्व आदिवासी सांस्कृतिक महोत्सव’ का आयोजन प्रशंसनीय कदम

0
मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी में आम नागरिकों ने दी प्रतिक्रिया
रायपुर, 13 अक्टूबर 2019 —  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी आज रायपुर के मठपुरेना स्थित व्यायामशाला में उत्साह के साथ सुनी गई। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा लोकवाणी कार्यक्रम में बताया गया कि विभिन्न पहलुओं पर मठपुरेना निवासी श्री कोमल प्रसाद देवांगन ने त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी माह नवम्बर में विश्व आदिवासी सांस्कृति महोत्सव का आयोजन राजधानी रायपुर में किया जा रहा है, यह आदिवासी संस्कृति को सहेजने के लिए प्रशंसनीय कदम है। वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजन के पहले विकासखण्ड स्तर और जिला स्तर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद चयनित सांस्कृतिक दलों को राजधानी में आयोजित विश्व स्तरीय आदिवासी संस्कृति महोत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। यह आदिवासी संस्कृति को बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम होगा।
वार्ड पार्षद  अमित दास ने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने लोकवाणी के माध्यम से बच्चों और महिलाओं को कुपोषण और खून की कमी से निजात दिलाने के लिए प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम किए जाने की बात बतायी, वह आम गरीबों एवं प्रदेश वासियों के लिए उल्लेखनीय कदम है। लोकवाणी कार्यक्रम को जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा सहित सर्वश्री सुकालू साहू, शंकर सोनवानी, प्रभात तिवारी, बाबूलाल धीवर, रामचरण साहू तथा बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने उत्साह के साथ सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *