सुपेबेड़ा के किडनी प्रभावितों की होगी जेनेटिक जांच , मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

0

 

सुपेबेड़ा के डॉक्टरों का दल अध्ययन के लिए जाएगा

आन्ध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम: श्रीकाकुलम में भी सुपेबेड़ा जैसे हालात

 

रायपुर, 15 जनवरी 2020 —  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास में स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह और नई दिल्ली के सुप्रसिद्ध किडनी रोग विशेषज्ञों डॉ. विजय खेर और डॉ. विवेकानंद झा ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन विशेषज्ञों के साथ सुपेबेड़ा के किडनी रोग प्रभावित लोगों के इलाज और बचाव के उपायों के संबंध में विचार-विमर्श किया। ये दोनों विशेषज्ञ आज सुपेबेड़ा गए थे। जहां उन्होंने किडनी पीड़ितों की जांच की और इलाज किया। मुख्यमंत्री ने विचार-विमर्श के दौरान सुपेबेड़ा के किडनी प्रभावितों की जेनेटिक जांच कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि आन्ध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में भी सुपेबेड़ा जैसे हालात हैं। मुख्यमंत्री ने सुपेबेड़ा में किडनी प्रभावितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के दल को अध्ययन के लिए श्रीकाकुलम भेजने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *